जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण।


कलेक्टर जितेंद्र यादव सीईओ सुरुचि सिंह के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के द्वारा नियमित रूप से शालाओं में बोर्ड परिणाम को लेकर बैठके एवं *आवश्यक ऑनलाइन क्लासेस तथा ब्लूप्रिंट के माध्यम से प्रश्न बैंक का निर्माण कर बच्चों को संस्थाओं को वितरित किया जाने का कार्य किया जा रहा है ।
जिससे जिले में परीक्षा परिणाम की स्थिति बेहतर हो सके ।
इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने गत दिनों सभी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों को निर्देश जारी किया कि बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा जो इस दरमियान आयोजित है परीक्षा उपरांत बच्चों को क्लास नहीं छोड़ने दिया जाए अपितु उनको अगले दिन के पेपर की तैयारी स्कूलों में ही कराई जाए ।*
तथा कठिन टॉपिक पर बच्चों से चर्चा कर आवश्यक परामर्श भी दिया जाए ।
इसी अनुक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के परस बोड,बोरी तिलई ,ऊपरवाह आदि स्कूलों का गहन आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर *प्राचार्य के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया जाना पाया गया । जो कि पदीय कर्तव्यों के साथ स्वेच्छाचारिता एवं शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जिसके फल स्वरुप जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपरोक्त संस्थाओं के प्राचार्यो के माह दिसंबर 2025 का वेतन को रोके जाने का आदेश जारी किया गया । साथ ही इसी क्रम में हाई स्कूल खैरझिटी , तथा बघेरा स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया,जहां पर शासन के और जिला प्रशासन के निर्देशों का बेहतर पालन किए जाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित संस्था के संस्था प्रमुख एवं सभी शिक्षकों की प्रोत्साहित किया । और उनको बेहतर कार्य के साथ परिणाम को बेहतर करने में अपना शत-प्रतिशत देने का आग्रह किया। तथा बच्चों के द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के पश्चात अगले दिन की तैयारी तथा बोर्ड की तैयारी के लिए क्लासेस का संचालन किया जाना पाया गया । जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव ने सभी प्राचार्य को और सभी संस्थाओं को यह निर्देश जारी किया है ,की परीक्षा परिणाम में एवं शिक्षा गुणवत्ता में किसी प्रकार कोताही बर्दाश्त योग्य नहीं होगी ।
एवं लापरवाही करने वाले तथा उच्च कार्यालय के निर्देशों के पालन नहीं करने वाली संस्था प्रमुखों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।