कुसमुण्डा में डीजल चोर का आतंक.. भाजपा पार्षद को जान से मारने की धमकी, कोरबा SP के निर्देश पर दर्ज हुई FIR

कोरबा जिले में इन दिनों गुंडाराज सर चढ़कर बोल रहा है। पाली में कोल माफिया के बीच हुई गैंगवार में कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या के पश्चात ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की पुलिस कानून व्यवस्था पर ध्यान देगी और गुंडागर्दी पर लगाम लगाई जाएगी परंतु ऐसा हुआ नहीं। इसके विपरीत आज भी कोरबा जिले में कोल, डीजल चोरों द्वारा कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है और पैसे के दम पर खुलकर गुंडागर्दी की जा रही है।
ऐसा ही मामला जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र में सामने आया है जहां भारतीय जनता पार्टी के पार्षद को एक डीजल चोर के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। बाँकीमोगरा नगर पालिका के भाजपा पार्षद दिलीप दास के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित आवेदन देकर यह शिकायत की गई है की कुसमुण्डा क्षेत्र में डीजल चोरी के कार्य में लिप्त अभिषेक आनंद शर्मा के द्वारा उनको व उनके परिवार को विगत कई महीनो से प्रताड़ित किया जा रहा है व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।


अपनी शिकायत में पार्षद दास ने बताया की अभिषेक आनंद शर्मा से उनकी पुरानी रंजिश रही है। इस वर्ष संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में वह भाजपा से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव के दौरान भी अभिषेक शर्मा के द्वारा लोगों को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश की गई परंतु समस्त षडयंत्रों के पश्चात भी वह मात्र दो वोट से चुनाव जीत गए जिसके कारण अभिषेक शर्मा उनसे और चिढ़ गया और बदला लेने का मौका खोजने लगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 12:00 बजे अभिषेक शर्मा के 7-8 गुंडो ने उनके घर पर धावा बोल दिया। सभी गुंडे हाथ में तलवार, डंडा, रॉड आदि हथियार लिए हुए थे और बाउंड्री वॉल से अंदर कूद कर परिसर में तोड़फोड़ करने लगे साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके व उनके परिवार को गाली गलौज करने लगे। परिवार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो गुंडे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना कुसमुंडा थाने में देने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और इस संबंध में कुसमुण्डा थाने में 25 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज की गई।

पार्षद दिलीप दास ने बताया कि घर में तोड़फोड़ करने के पश्चात भी अभिषेक आनंद शर्मा व उसके साथियों का मन नहीं भरा था। दिनांक 2 अगस्त 2025 को जब वह अपने निजी काम से कोरबा आए हुए थे तब अभिषेक शर्मा के साथियों के द्वारा उनकी गाड़ी को घेर लिया गया व गाड़ी में तोड़फोड़ और उनसे मारपीट का प्रयास किया गया। किसी तरह जान बचाकर वह कोतवाली थाना पहुंचे और रिपोर्ट लिखने की बात कही तो कोतवाली पुलिस ने उन्हें सीएसईबी पुलिस चौकी में रिपोर्ट करने के लिए कहा। इस दौरान अभिषेक शर्मा के गुंडे कोतवाली के बाहर घात लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही कोतवाली थाना से बाहर निकली तो गुंडो के द्वारा फिर से उन्हें घेरने का प्रयास किया गया। अपनी जान खतरे में देख वह पुनः कोतवाली थाना पहुंचे जहां से पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा उन्हें सीएसईबी चौकी सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां उनके द्वारा घटना के संबंध में शिकायत की गई।
पार्षद दास ने बताया कि उक्त दोनों घटनाओं के अलावा अभिषेक आनंद शर्मा व उसके साथियों के द्वारा दिनाँक 27 अगस्त 2025 को विकास नगर क्षेत्र में तथा 30 अगस्त 2025 को आदर्श विहार क्षेत्र में गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट का प्रयास किया गया। साथ ही आदर्श विहार में हुए विवाद के दौरान अभिषेक शर्मा के द्वारा उन्हें 17 दिन के अंदर जान से मार देने की धमकी दी गई और कहा गया की 18वे दिन का सूरज तू नहीं देख पाएगा।


अभिषेक आनंद शर्मा के द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने और शिकायत के बाद भी उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 1 सितंबर 2025 को पार्षद दिलीप दास के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर अपने व अपने परिवार हेतु सुरक्षा तथा अभिषेक आनंद शर्मा व उसके साथियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की गई।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने कुसमुण्डा थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात कुसमुण्डा थाना पुलिस के द्वारा दिनांक 01.09.2025 को आरोपी अभिषेक आनंद शर्मा, डिंपल वैष्णव, अश्वनी (साबू), संदीप शर्मा (बब्बन), शाहिद कुजूर (बबला) तथा अन्य के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 115(2), 351(2), 296, 191(2), 324(4) के तहत एफआईआर क्रमांक 285/2025 दर्ज किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक प्रकरण में कुसमुण्डा पुलिस के द्वारा किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।