पाटन : छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की साय सरकार राज्य में लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है. इसी तारतम्य में दुर्ग जिला सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ‘सेवा सहकारी समिति-झीट’ के प्राधिकृत अधिकारी के रूप में ग्राम झीट निवासी भाजपा युवा नेता धमेंद्र कौशिक को नियुक्त किया है। वही धर्मेंद्र कौशिक के प्राधिकृत अधिकारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोधी समाज में हर्ष है।⬇️शेष⬇️
वही छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा एवं छत्तीसगढ़ लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि दुर्ग जिला के पाटन विधानसभा में हमारे लोधी समाज के सभी युवा साथी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी है. वही पाटन विधानसभा के हृदय स्थल ग्राम झीट सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष बनने पर अपने लोधी समाज के सर्किल अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक को बधाई एवं शुभकामनाएं।⬇️शेष⬇️
वही लोधी समाज के बेटा को किसानों के प्रतिनिधित्व नियुक्ति करने पर दुर्ग सांसद विजय बघेल को लोधी समाज के ओर से आभार व्यक्त किया हैं। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति झीट के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी धर्मेंद्र कौशिक को लोधी समाज की प्रदेश पदाधिकारी विष्णु लोधी, विमल पटेल, जीवन कौशिक, बनऊ वर्मा, उधो जंघेल,जयप्रकाश कौशिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर, जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर, जिला युवा अध्यक्ष रवि सिंगौर, पाटन सर्किल के राजा द्वारका सिगौर, लोधी समाज के सचिव द्वारिका कौशिक, चंद्रशेखर प्रदीप सिगौर, युवा नेता कामता, मोहन, तुलेश, वीरू,छगन, रोशन ,सुनील सहित अन्य साथियों ने बधाई दी है।