पाटन : आमालोरी में रामनवमी पर निकला विशाल शोभायात्रा, गायत्री शक्ति पीठ में हुआ धर्मसभा का आयोजन

*“3 अप्रैल को छग योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा के अभिनंदन समारोह में पहुंचे सीएम साय,- कहा श्री सिन्हा के नेतृत्व में योग आयोग नया आयाम स्थापित करेगा…*    राजधानी के दीनदयाल आडिटोरियम में गुरुवार को योग आयोग की ओंर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सात बार रायपुर से सांसद रह चुके और त्रिपुरा, झारखंड तथा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी, केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने योग के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के लिए आयोग की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन पद्धति है, जो मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से व्यक्ति को सशक्त बनाती है।

*जामगांव आर गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा और धर्मसभा: -*”संतों के सान्निध्य में दिव्यता से महका रामोत्सव”* 

6 अप्रैल को जामगांव आर और गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी में रामनवमी का पर्व अद्भुत भव्यता और आस्था के साथ मनाया गया. दिव्यता से भरपूर माहौल में निकला भव्य शोभायात्रा, जिसमें संतगणों की गरिमामयी उपस्थिति भक्तों के उत्साह को चरम पर पहुंचाएगी। स्थानीय बाजार चौक में आयोजित धर्मसभा में संतो के आध्यात्मिक प्रवचनों से वातावरण गूंजा और पूरे नगर में रामभक्ति की बयार बह गई।

कार्यक्रम मे उपस्थित देवाशीष बघेल जी ने बताया कि दोपहर 1 बजे गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में देवी मां की पूजा अर्चना के साथ विशाल वाहन रैली निकला जो जामगांव-आर पहुँचकर शोभायात्रा में तब्दील हो गई और किसान चौक में आमंत्रित सन्तजनों एवं सभी रामभक्तों का भव्य स्वागत किया गया. जिसमे सम्माननीय श्री रूपनारायण सिन्हा जी छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष और सांसद विजय बघेल जी दुर्ग और दुर्ग जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र वर्मा जी शोभायात्रा मे उपस्थित रहे, वही आकर्षक झांकी और रामधुन पर सभी रामभक्त झूमते गाते नज़र आये और शोभायात्रा निकालें साथ ही रामोत्सव का यह अनुपम संगम श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक चेतना का एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।

वही बाजार चौक में आयोजित धर्मसभा में श्रीराम विग्रह की पूजा अर्चना और सामूहिक आरती उपरांत धर्मसभा में छग योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा जी एवं सांसद विजय बघेल जी दुर्ग और दुर्ग जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र वर्मा जी ग्रामीणों द्वारा संतो का अभिनंदन किया गया । वही रामनवमी पर आयोजित धर्मसभा में सन्त कबीर पंथ के सन्त रविकर साहेब, निरंजनी अखाड़ा के स्वामी परमतमानन्द जी, विहंगम योग से योगेश्वरानन्द जी, विहिम प्रान्त मंत्री घनश्याम चौधरी एवं बजरंगदल प्रान्त संयोजक ऋषि मिश्रा का प्रेरक उद्बोधन हुआ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।