*प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छ. ग. 2338 का प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न….* रायपुर : प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 के तत्वावधान में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन विगत 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को माँ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व प्रथम माता परमेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान जी में चोला चढ़ाया गया और पुरे प्रदेश के खुशहाली के लिए मंगल कामना करते हुए बैठक आरम्भ किया गया।
उसके पश्चात् समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी जिला अध्यक्ष और संरक्षक गणों से सुझाव आमंत्रित किया गया और प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष अमृतलाल देवांगन चारामा और वेदलाल देवांगन जी बालोद वाले का घर वापसी पर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन कर सम्मान किया गया। वहीं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की दिन, तिथि और स्थान तय कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. “देवांगन महाकुम्भ 2025” का आयोजन आगामी 01 जून 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाऐगा । जिसमे प्रादेशिक पत्रिका का प्रकाशन कर कार्यक्रम के दिन पत्रिका का विमोचन किया जाऐगा. वहीं इस पत्रिका में “एक प्रदेश एक नियम” को चरितार्थ करते हुए पत्रिका में नियमावली का भी प्रकाशन किया जाऐगा।
इस बैठक में रायपुर जिला देवांगन समाज की महिला अध्यक्ष अनिता देवांगन जी और जनक देवांगन जी का जन्मदिन और प्रदेश के कोषाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद देवांगन जी और श्रीमती उजाला देवांगन जी के शादी का 25 वी वर्षगांठ पर केक काटकर बड़ी धूम धाम से सामाजिक लोगो के बिच मनाया गया।
इस बैठक में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन के सांथ में उपाध्याय महेन्द देवांगन, रुखमणि देवांगन, बलराम देवांगन, कोषाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद देवांगन, संगठन उपाध्याय रवि देवांगन ,संरक्षकगण मेघनाथ देवांगन, दीप चंद देवांगन, भोला नाथ देवांगन, विधिक सलाहकार मोहित देवांगन, सलाहकार भूपेंद्र देवांगन, सकुंतला तरार, जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद देवांगन, दीपक देवांगन, जिला सचिव मेघराज तरार, सनत देवांगन, सहसचिव भारत देवांगन, हर्षा देवांगन, प्रवक्ता सत्यनारायण देवांगन, जनक देवांगन, दुर्गा देवांगन, संभाग संयोजक रामानंद देवांगन दुर्ग संभाग, मणिशंकर देवांगन बस्तर संभाग, रामशरण देवांगन रायपुर संभाग, कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल देवांगन, रोशनी देवांगन, युवा अध्यक्ष मनोहर देवांगन, युवा कोषाध्यक्ष भगतराज देवांगन, महिला अध्यक्ष किरण देवांगन, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवांगन, विनोद देवांगन, पोषण देवांगन, रेखराम देवांगन, संतोष देवांगन, बलराम देवांगन, रूपेंद्र देवांगन, दिलचंद देवांगन, श्यामु देवांगन, टिकेंद देवांगन, साकेत देवांगन, मिथलेश देवांगन, दीपक देवांगन, तेजेश्वर देवांगन, संजू देवांगन, राजू देवांगन, प्रतिक देवांगन, बबिता देवांगन, लता देवांगन, सरला देवांगन, धनेश्वरी देवांगन, चांदनी देवांगन, देवश्री देवांगन, के सांथ में 18 जिला 9 राज 6 मंडल से 138 देवांगन जन उपस्थित रहे।