देवांगन समाज कल करेगा ‘सम्मानित सात महामूर्खों का सम्मान’…जाने कैसे ?
पाटन (संतोष देवांगन) : आपको बता दे की अभी तक आपने यही सूना और देखा व पढ़ा है की कोई भी सामाज अपने समाज के उत्कृष्ट , प्रतिभावानों का सम्मान किया करते है। मगर नगर देवांगन समाज पाटन इस बार कुछ अलग तरीके से 12 मार्च, दिन रविवार को दोपहर 3;00 बजे से देवांगन भवन में आवश्यक बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया है. जहां देवांगन समाज कल ‘सम्मानित सात महामूर्खों का सम्मान’ करेंगे।…शेष नीचे 👇👇👇👇
इस आयोजन में प्रमुख रूप से 1- जालबांधा की रंगारंग प्रस्तुति, 2- परमेश्वरी महोत्सव व उक्त कार्यक्रम के दानदाताओं का सम्मान, 3- सभी महिलाओं एवं पुरूषो के द्वारा गीत , कविता , व्यंग्य एवं चुटकुलों की प्रस्तुति, 4- गुलाल , अबीर व फुलों से खेली जायेगी होली व नाश्ता एवं ठंडाई ( बादाम शेक ) की रहेगी व्यवस्था, एवं 5- होली मिलन के मुख्य आकर्षण “सम्मानित सात महामुखों का सम्मान” स्थान – देवांगन सामुदायिक भवन , कालेज रोड पाटन में किया जाना है। नगर देवांगन समाज पाटन के अध्यक्ष श्री बलदाऊ भाले जी ने देवांगन समाज के सभी सदस्यों को परिवार सहित इस होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।