डीईओ आर एल ठाकुर ने किया शालाओ का आकस्मिक निरीक्षण

राजनांदगांव : जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर के दुवारा 22 जून को हाई स्कूल पनेका, अनुसूचित जाति बालक / कन्या आश्रम शाला पनेका, प्राथमिक शाला पनेका एवं पूर्व माध्यमिक शाला पनेका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय श्रीमती तिलोत्तमा बड़गे सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला पनेका व दिनेश मंडावी भृत्य, अनुसूचित जाति कन्या आश्रम शाला पनेका अनुपस्थित मिले ।

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पनेका में महिला स्वसहायता समूह को मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को प्रतिदिन आचार वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया । हाई स्कूल पनेका में विज्ञान लैब को व्यवस्थित करने निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय सतीश ब्यौहरे एपीसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव व सीएसी पनेका रविन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहेे । डीईओ द्वारा शाला में निरीक्षण के दौरान भवन, पेयजल, शौचालय, किचन गार्डन, खेल मैदान आदि के संबंध में जानकारी ली गई और शाला स्टाफ को समय पर शाला आने के लिये निर्देशित किया।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।