भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से भेंट कर भूमि आबंटन आदेश तत्काल जारी करने की मांग की

भिलाई : भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह (आई.ए.एस.) से कलेक्ट्रेट में मुलाकात कर महासंघ के लिए भूमि आवंटन में हो रहे विलंब से अवगत कराया और भूमि आबंटन आदेश तत्काल जारी करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, पूर्व क्रेडा सदस्य विजय साहू आदि शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि महासंघ के द्वारा भूमि आवंटन संबंधी सभी आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय से आदेश जारी करने में विलम्ब हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार में भी इसके त्वरित निराकरण हेतु आवेदन दिया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ।

प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को बताया कि एक दानदाता के द्वारा भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए महासंघ को दान दिया जा चुका है, लेकिन भूमि आबंटन में हो रही देरी की वजह से भवन निर्माण नहीं हो सका है। इस पर कलेक्टर ने शासन स्तर से त्वरित कार्रवाई करने हेतु तत्काल अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वरिष्ठ नागरिकों की भूमि आबंटन संबंधी मांग को शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।