प्रेस क्लब, डॉक्टर व नगर निगम की हार? …जाने किसे मिली जीत?

राजनांदगांव : प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये मैच में नागरिक इलेवन बी ने डॉक्टर इलेवन को, दूसरे मैच में न्यायालय इलेवन ने नगर निगम को और तीसरे मैच में नागरिक इलेवन ए ने प्रेस क्लब को आसानी से पराजित करते हुए लीग राउण्ड में 2-2 अंक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में श्री नीलू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री गजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेन्द्र मिश्रा, श्री शशांक तिवारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।⬇️शेष नीचे⬇️

वही दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रौशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये पहले मैच में नागरिक इलेवन बी ने डॉक्टर इलेवन को 10 विकेट से पराजित किया। डॉक्टर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 54 रन बनाये थे। जिसमें चेतन साहू ने 11 रन बनाये थे। इसके जवाब में नागरिक इलेवन बी ने आसानी से 5.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 55 रन बनाकर मैच जीत लिया। नागरिक इलेवन की ओर से शैंकी बग्गा ने 15 व आलोक श्रोती ने 13 रन बनाये थे।⬇️शेष नीचे⬇️

दूसरे खेले गये मैच में न्यायालय इलेवन ने गतवर्ष की विजेता नगर निगम को 5 विकेट से पराजित किया। नगर निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 36 रन बनाये थे। अमीन हुड्डा ने 13 रन बनाये थे। जिसके जवाब में न्यायालय इलेवन ने 4.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 37 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यायालय की ओर से योगेश्वर सिन्हा ने 16 रन और जितेन्द्र वैष्णव ने 12 रन बनाये। तीसरे खेल गये एकतरफा मैच में नागरिक इलेवन ए ने प्रेस क्लब को 9 विकेट से हराकर 2 अंक प्राप्त किया। नागरिक इलेवन ने टॉस जीतकर प्रेस क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।⬇️शेष नीचे⬇️

वही प्रेस क्लब के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 4 विकेट पर 50 रन बनाये। जिसमें प्रमोद शेण्डे ने 13 रन बनाये। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन ए के विक्की भाटिया के 20 रन व सोनू जैसल के 13 रन की बदौलत 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 53 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। खेले गए पहले मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार नागरिक इलेवन बी आलोक श्रोती को, दूसरे मैच में न्यायालय इलेवन के योगेश्वर सिन्हा को और तीसरे मैच में नागरिक इलेवन ए के विक्की भाटिया को दिया गया।⬇️शेष नीचे⬇️

आज के मैच-
पहला मैच संध्या 5 बजे से नागरिक इलेवन सी विरूद्ध टैक्स बार, दूसरा मैच संध्या 6.15 बजे से नागरिक इलेवन बी विरूद्ध पुलिस इलेवन, तीसरा मैच रात्रि 7.30 बजे से न्यायालय इलेवन विरूद्ध प्रशासन इलेवन तथा चौथा मैच रात्रि 8.45 बजे से नागरिक इलेवन ए विरूद्ध डॉक्टर इलेवन के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।