राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दीपक बैज आज 5 फरवरी को राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे, वे दोपहर 2 बजे लखोली कुवा चौक में राजनांदगांव महापौर कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी एवं कांग्रेस से सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Breaking News
PET और PPHT EXAM के लिए आवेदन शुरू, इनको नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क, जानिए अंतिम तिथि और पूरा शेड्यूल
कौही सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहु व पंचों किया इंडियन नेवी आर्मी जवान रोहन निषाद का जोशीला स्वागत ।
दीपक बैज का आज 2 बजे ‘लखोली राजनांदगांव’ में जनसभा

Advertisement




