हाईवे में खड़ी ट्रक से जा टकराई पल्सर, टीआई युवराज देशमुख की मौत

भिलाई : एक दुखद खबर सामने आ रही है। स्मृतिनगर भिलाई पुलिस चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे ड्यूटी पूरी कर राजनांदगांव जा रहे थे, इस दौरान सोमनी थाना क्षेत्र के ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास यह हादसा हो गया। हाईवे में ट्रक खड़ा हुआ था, जिससे टीआई युवराज देशमुख की पल्सर जा टकराई।  युवराज देशमुख हेलमेट भी पहने हुए थे, लेकिन हादसा इतना जोरदार था कि सिर व सीने पर गंभीर चोटें आने से खून ज्यादा बह गया था।

आसपास के लोग तत्काल राजनांदगांव जिला अस्पताल लेकर गए, जहां आधे घंटे बाद उपचार के दौरान टीआई की मौत हो गई। बतया जा रहा है की यह घटना रात 11.30 बजे के आसपास की है। रात 12 बजे अस्पताल में चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की मौत हो गई।  सरल और मिलनसार पुलिस अधिकारी की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। स्मृतिनगर पुलिस चौकी में लगातार वे सक्रिय रूप से बेहतर काम कर रहे थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।