दबंगों ने JCB से गिराया मकान, दहशत में 2 विधवा महिलाएं

कांकेर : चारामा के रतेसरा में दबंगों की दादागिरी सामने आ रही है। जहाँ दबंगों ने 2 विधवा महिलाओं का मकान जेसीबी से तोड़कर जमीन समतलीकरण कर दिया है। गांव के दबंग यही नहीं रुके और मकान मालिकों के साथ मारपीट की। मामले की जानकारी अब तक राजस्व विभाग के अधिकारियों को नहीं है। क्षेत्र के तहसीलदार ऐसी किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।

महिलाओं ने चारामा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल रतेसरा गांव के होटल व्यवसायी ने शिकायत की है कि “उनकी चाची गैन्दी बाई वैष्णव के मकान को गांव के चार लोग मोहन कांगे, छबि कांगे, तिरथ सलाम, भगवान कुमेटी ने जेसीबी से तोड़ दिया है। घर तोड़ने के बाद जमीन समतल कर मलबा भी हटा दिया और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।