* गोदावरी पावन एंड इस्पात लिमिटेड ने छह गांवों में HIV/AIDS जागरूकता अभियान चलाया…
* कर्मचारियों की भागीदारी से GPIL का जागरूकता अभियान बना सफल, छह गांवों में हुए नाटक प्रदर्शन…
सिलतरा (रायपुर): कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी (CSR), पर्यावरण–सामाजिक–सुशासन (ESG) मानकों और अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देश ISO 26000 के अनुरूप, गोदावरी पावन एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) ने कर्मचारी जुड़ाव पहलों को एक नई दिशा देते हुए HIV/AIDS रोकथाम पर आधारित नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया।
कंपनी की इस अनोखी पहल में पहली बार एसआईडी, एसएमएस और पावर प्लांट इकाइयों के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से एक समर्पित नुक्कड़ नाटक टीम गठित की गई। यह टीम GPIL परिसर के आसपास स्थित छह गांवों में पहुंची, जहां स्थानीय समुदाय को HIV/AIDS से जुड़ी भ्रांतियों, रोकथाम और जागरूकता के बारे में सरल और प्रभावशाली तरीके से जानकारी दी गई।
अभियान के दौरान कंपनी 500 से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचने में सफल रही। ग्रामीणों की सहभागिता ने इस पहल को और भी प्रभावी बनाया। कंपनी ने इस सामाजिक संवेदनशील अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों—दिलीप कुमार टिकरिहा (SID), विष्णु साहू (SMS), अरुण साहू और सूरज साहू (पावर प्लांट)—के साथ उनके विभागों को भी विशेष धन्यवाद दिया है।
सीएसआर टीम ने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना ने इस अभियान को न केवल सफल बनाया, बल्कि समुदाय में जागरूकता की एक मजबूत नींव भी स्थापित की है।




