नौकरी दिलाने के नाम पर CSP जवान ने ठगे 5 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

सक्ति : सक्ति क्षेत्र से हैरान करने वाली ठगी का मामला सामने आया है। जहाँ नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले CSP जवान दुर्गेश कुमार चंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना डभरा क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी है और वर्तमान में CSP चौथी वाहिनी बटालियन, माना रायपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दुर्गेश चंद्रा ने प्रार्थी दिलेश्वर बरेठ (निवासी ठनगन) से हॉस्टल अधीक्षक पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी की थी। यह रकम उसने 24 सितंबर 2024 को नगद और गूगल पे के माध्यम से प्राप्त की थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। जब प्रार्थी ने रकम लौटाने की मांग की, तो आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा।

थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट, अन्य दो लोगों से भी ठगी का आरोप

थक-हारकर प्रार्थी ने 21 जनवरी 2025 को थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने यह आया कि आरोपी ने इसी तरह अन्य 2 लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है।

आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध BNS 2023 की धारा 318/4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। जिसके बाद आरोपी दुर्गेश कुमार चंद्रा को रायपुर जिले से गिरफ्तार कर डभरा थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी और भी कई लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी कर चुका हो सकता है।

पुलिस ने जनता से की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नौकरी लगाने या अन्य प्रलोभन देने वालों के झांसे में न आए और ऐसी कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।