क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि रहे विजय कश्यप

गरियाबंद : देवभोग क्षेत्र के लिमपारा गंगराजपुर में जय मां पंचमुखी काली क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें फाइनल मैच का मुकाबला जे जे सी सी घोघर क्रिकेट क्लब और बी सी सी क्लब के बीच खेला गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विजय कश्यप मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि विजय कश्यप ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।इस 10ओवर के खेल मुकाबले में बी सी सी क्रिकेट क्लब ने जे जे सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं विजेता टीम को विजय कश्यप ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विजय कश्यप कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है और वर्तमान सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है जिसका असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई विराट कोहली अनुरूप हेमंत साहू या महेंद्र सिंह धोनी के अनुरूप उमाकांत बेहरा ने बेहतर प्रदर्शन को टीम को समला कर निकले।

उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है।गंगाराजपुर सरपंच प्रताप सोरी जी, लाटापारा सरपंच योगेंद्र यादव,ओम प्रकाश बघेल जी, गजानन कश्यप, डिक्शन कश्यप उपस्थित रहे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।