पार्षद खुबीराम सोनकर द्वारा घोषणानुसार हमर वार्ड हमर परिवार के तहत अपने वार्ड में आज से कन्या दान सहायता राशि 5000/- योजना का शुभारंभ

फार्मास्युटिकल काउंसिल अमलेश्वर के वार्ड 7 श्री छत्रपति शिवाजी वार्ड के वकील खुबीराज सोनकर ने घोषणा की थी कि उनके वार्ड में कन्या विवाह पर 5000/- सहायता राशि मांगी जाएगी
। सोनकर का कहना है कि मैंने सबसे पहले गरीब परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिल की शुरुआत की है, ताकि शादी में सामूहिक खर्च हो सके, ऐसे में हमारे वार्ड से कुछ छोटे-छोटे सहयोग की भावना से हमारे परिवार के अंतर्गत मैंने कन्या दान सहायता राशि योजना अपने वार्ड में शुरू की है।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।