सचिव सरपंच के मनमानी राज में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
मामला जिला पंचायत कोरिया के ग्राम पंचायत पोड़ी बचरा जहाँ सरपंच और सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए का बंदर बात किया गया है
कोरिया : सरकार भले ही जनता के हित में काम कर रही हो लेकिन समस्या यह है कि वह पैसा सही जगह न तो पहुंचता है और न ही उस पैसे का सही उपयोग होता है। कुछ इसी प्रकार का मामला जिला पंचायत कोरिया के ग्राम पंचायत पोड़ी बचरा में घोटाला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। की ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत एक बार की गई है, लेकिन कागजों में दो बार दिखा कर पैसा निकाला गया। विकास के नाम पर सिर्फ कागजों पर काम हो रहा है।
दरअसल, यह मामला ग्राम पंचायत भवन के मरम्मत कार्य से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, इस भवन का मरम्मत कार्य आज से ठीक पांच साल पहले पूरा हो चुका था।लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में, इसी मरम्मत कार्य के लिए दोबारा सरकारी खजाने से बड़ी रकम निकाल ली गई है। यानी, जो काम पांच साल पहले हो चुका था, उसके लिए फिर से लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया। यह सीधे तौर पर जनता के पैसे का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है।
“हम तो देख रहे हैं, पाँच साल पहले ही काम हो गया था। अब फिर से इसके नाम पर पैसा निकाल लिया, ये तो सरासर गलत है ये लोग ऐसे ही गरीबों का पैसा खा रहे हैं सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत के दस्तावेज़ों की जांच में पता चला है कि मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल और वाउचर लगाए गए हैं। आशंका है कि इसमें पंचायत के कुछ पदाधिकारियों के साथ-साथ कुछ सरकारी अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है। इस घोटाले से विकास कार्यों में पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह बेहद गंभीर मामला है। सवाल यह उठता है कि आखिर किसकी शह पर यह भ्रष्टाचार चल रहा है?