गरियाबंद जिले में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही : थाने में जप्त वाहनों का अंबार

गरियाबंद। अवैध रेत परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में आज एक ट्रैक्टर व हाइवा का जप्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पितईबंद से अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को थाना राजिम द्वारा जप्त किया गया है। इसी तरह की दूसरी कार्रवाई में ग्राम बुड़ेनी (धमतरी) से अवैध रेत भर कर ला रहे एक हाइवा वाहन को थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में राजिम चौबेबांधा चौक के पास पकड़ा गया। जांच में अभीवाहन पास नहीं मिला, जिसके बाद उसे भी जप्त कर लिया गया है।

👉यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ, अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025

उक्त दोनों कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की गई है। गौण खनिज के अवैध परिवहन उत्खनन पर लगातार कार्यवाही के फलस्वरूप राजिम थाना परिसर में जप्तशुदा वाहनों की एक बड़ी संख्या देखने में आ रही है। आपको बता दें कि थाना परिसर में 15 हाइवा और ट्रैक्टर खड़े होने के कारण जगह की कमी हो गई है। जबकि आज जप्त किये गये हाइवा वाहन को फिंगेश्वर थाने के सामने अस्थायी रूप से सुरक्षा के मद्देनजर खड़ा किया गया है।

👉यह भी पढ़े : 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर दंतेवाड़ा की बेटियों ने एक बार फिर मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

* प्रशासन की इस कार्रवाई ने अवैध रेत कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।
* खनिज विभाग ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
* राजिम थाना परिसर में अब वाहन खड़ा करने की जगह नहीं बची है, लगातार कार्रवाई से जब्त वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।