मैनपुर में अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली महारैली

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला प्रमुख सैयद बरकत अली के साथ रिपोर्टर हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद  मैनपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अग्निपथ योजनाओं के विरोध में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस का विशाल सत्याग्रह रैली एवं सभा का आयोजन तहसील मुख्यालय मैनपुर में आयोजित किया गया इस सत्याग्रह में मैनपुर ,अमलीपदर , देवभोग, छुरा एवं पूरे बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए सुबह 11:00 बजे लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह सत्याग्रह रैली निकाली गई और केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सत्याग्रह के प्रभारी जनक ध्रुव ने प्रेस वार्तालाप पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिससे पूरे देश के युवाओं में भारी आक्रोश है

जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि अग्नीपथ योजना केंद्र के तीन काले कृषि कानून की तरह है जिसे केंद्र सरकार को वापस लेनी पड़ेगी

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने कहा केंद्र के मोदी सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए अग्निवीर भर्ती किया जाना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया और अग्निपथ योजना के नाम पर देश को मोदी सरकार झूलसाय जाने का आरोप लगाया

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।