स्वच्छता पर दीवारो पर प्रतियोगिता व स्लोगन लेखन, चित्रकारी आदि आयोजित किया गया

कुम्हारी : नगर पालिका परिषद् कुम्हारी में मलीय कीचड़ प्रबंधन व स्वच्छता हेतु विभिन्न प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम मे नगर पालिका कुम्हारी, यूनिसेफ व समर्थन के संयुक्त तत्वाधान मे नगर पालिका परिषद् कुम्हारी में स्थित स्कूल, कॉलेज व आंगनवाड़ीयों व वार्ड स्तर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा लोगों, बच्चों को जागरूक करने व स्वच्छता मे उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे लोगों के द्वारा अपने क्षेत्र के दीवारो पर प्रतियोगिता व स्लोगन लेखन, चित्रकारी आदि आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, वार्ड की दीदी व स्व सहायता समूह के सदस्यो ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को पुरुस्कार व प्रसास्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया तथा चित्रकारी के प्रतिभगियो को प्रोत्साहन के लिए विशेष उपहार के तौर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को 5000 व द्वितीय स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को 2000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् कुम्हारी के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जीतेन्द्र कुशवाहा, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक गौरव केशरवानी, समर्थन से मनीष कुमार दिनेश कुमार तथा वाटर ऐड से स्वाती शेरपा तथा श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ के प्रिंसिपल व प्रभारी शिक्षक उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया |

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।