जिले के दूसरे कलेक्टर ‘गोपाल वर्मा’ ने संभाला पदभार ,

खैरागढ़ : खैरागढ़ जिले के दूसरे कलेक्टर के रूप मे गोपाल वर्मा ने बुधवार दोपहर बाद अपना पदभार संभाला। कलेक्ट्रेट पहुँचें आइएएस गोपाल वर्मा ने पदभार संभालते ही जिले के विभागीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिचय प्राप्त कर अपनी प्राथमिकता गिनाई ।…..शेष नीचे 👇👇👇



पत्रकारो के साथ चर्चा में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि बेहतर संवाद स्थापित कर नए जिले की विकास परियोजनाओ को अमलीजामा पहनाया जाएगा । वर्मा ने कहा कि समस्याओ को समझकर उसके निराकरण का प्रयास होगा। पत्रकारो से प्रशासन का सहयोग करने कहते कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि सभी के सामुहिक सहयोग से समस्याओ का निराकरण किया जाएगा।…..शेष नीचे 👇👇👇



कलेक्टर वर्मा ने इस दौरान कहा कि विकास समस्या और शिकायत के लिए सुझाव लिए जाएगें। साथ मिलकर कार्य करने बेहतर और नई शुरूआत होगी । शिकायत समस्याओं का निराकरण और सुधार करना प्राथमिकता होगी । 2016 बैच के आइएएस गोपाल वर्मा भी पहली बार कलेक्टर का दायित्व संभालेंगें इससे पहले वर्मा रायपूर जिले में एडीएम और बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ का कार्य संभाल चुके है ।



"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए प्रदीप बोरकर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए प्रदीप बोरकर की रिपोर्ट
प्रदीप बोरकर जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।