गरियाबंद : मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात प्रवास के दरमियान सर्किट हाउस गरियाबंद मे विभिन्न सामाजिक संगठन के मुख्या से मुलाकात किया गया। कोसरिया महरा समाज जिला गरियाबंद के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से भेंट करते हुए समाज के सचिव कुमेन्द्र कश्यप ने महरा समाज के सबसे ज्वलंत् समस्या से अवगत कराते हुए समान्य प्रसाशन विभाग से जारीब्आदेश् के तहत अंग्रेजी मे अधुसूचित मे अनुसूचित जाति मे जाति प्रमाण प्रमाण बनाने की बात को विस्तार से रखा गया। वही पूर्व मे भी मुख्यमंत्री निवास मे इन मुद्दों को लेकर मुलाकात को स्मरण दिलाते हुए वर्तमान कलेक्टर प्रभात मलिक को अवगत कराया गया था किन्तु कलेक्टर साहब मार्गदर्शन हेतु शासन को पत्र लिखे थे।इन सभी बातो को मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया।
महरा समाज के ज्वलंत् समस्या को ध्यान मे रखते हुए तत्काल अंग्रेजी मे MAHAR मे जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देशित किये।तथा महरा समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख देने की घोषणा किये।छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के इस घोषणा से कोसरिया महरा समाज जिला इकाई गरियाबंद ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी समय मे मुख्यमंत्री जी का सम्मान कार्यक्रम रखने की बात कही है।भेट मुलाक़ात कार्यक्रम मे समाज प्रतिनिधि रामाधीन कश्यप वरिष्ठ सलाहकार,निरंजन कश्यप संरक्षक, कंचन कश्यप उपाध्यक्ष,कुमेन्द्र कश्यप सचिव,खिरनाथ कश्यप कोषाध्यक्ष,जगदीश कश्यप सह सचिव एव सामजिक कार्यकर्ता किशन कश्यप उपस्थित थे।