रायगढ़ : जमरगीडीह में 9वीं छात्रा को स्कूल में प्रेयर के बाद अचानक से हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धरमजयगढ़ के जमरगी डी के हाई स्कूल की यह घटना है।
मृत छात्रा के परिजनों ने बताया की वह लंबे समय से हार्ट की पेसेन्ट थी जिसका रायगढ़ रायपुर सहित कई जगहों पर इलाज कराया जा चुका था। फिलहाल छात्रा की मौत से परिजन सहित समूचा गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पुलिस आगे की जांच कार्यवाही कर रही है।