जगदलपुर : बस्तर में कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बस्तर के प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल का अद्धभुत नजारा देखने को मिल रहा है। जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती बढ़ गई है, जिसे देखने ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं लेकिन यहां सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की ओर से कोई खास इंतजाम इस बार नहीं किए गए हैं। पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर अद्धभुत नजारा देख रहे।
बस्तर के कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है बस्तर जिले के जिन जगहों में वाटरफॉल है वहां के प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा दिया गया है। और साथ ही डेंजर जोन वाले जगहों में सूचना बोर्ड भी लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दे की SDRF की टीम को घटना के वक्त मुस्तैद रहने को कहा गया है। कलेक्टर ने बताया की पर्यटन स्थलों में घूमने आ रहे पर्यटक को भी अपने तरफ से खास सावधानी बरतनी चाहिए।
अच्छा आपका टाइम ज्यादा लेंगे नहीं आप सीधे लाइव वीडियो देखे