दुर्ग पाटन : उमरपोटी में सचिव ने प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। बता दे की प्रभारी सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी आज पाटन विकासखंड के दौरे में थे l
उन्होंने यहां बच्चों से पहाड़ा पूछा। एक बच्ची ने कहा कि मैं तेरह का पहाड़ा सुनाना चाहती हूँ। जब बच्ची ने तेरह का पहाड़ा सुनाया तो सचिव बहुत खुश हुए। कलेक्टर ने देखा कि बच्चों की बेल्ट में उमरपोटी स्कूल लिखा है। शिक्षक ने बताया कि यह नवाचार हमने किया है। इस पर कलेक्टर ने शिक्षकों की प्रशंसा की।