रायपुर : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया। आपको बता दे की मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे। मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और वहीं उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी।
भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं का मिलने सिलसिला लगातार जारी था। कल रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह मेदांता अस्पताल पहुंचे हुए थे। वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और उत्तरप्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया : समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है. यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे। ॐ शांति:
समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है.
यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2022