छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर बजेगा छत्तीसगढ़ी गीत, विधायक रिकेश सेन की अनूठी पहल

वैशाली नगर विधानसभा के प्रमुख चौक चौराहों पर 1 नवंबर को बजेगा छत्तीसगढ़ी गीत, विधायक रिकेश की एक और अनूठी पहल

भिलाई नगर : 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर इस बार वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में कुछ खास देखने को मिलेगा। क्षेत्र के सभी प्रमुख 30 चौक-चौराहों पर 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ी गीतों की गूंज सुनाई देगी।

यह पहल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने की है। उन्होंने बताया कि राज्य के गौरव और लोकसंस्कृति को आम जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

विधायक सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ को स्थानीय लोगों के बीच सांस्कृतिक गर्व और एकता के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए वैशाली नगर विधानसभा के हर प्रमुख चौराहे पर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर वातावरण गूंजेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं और नागरिकों को अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का माध्यम बनेगी। स्थानीय स्तर पर इसके लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।