सोनाकुकानार में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक राजीव युवा मितान क्लब का समापन

बस्तर/सोनाकुकानार : ब्लाक के सबसे बड़े गांव सोनाकुकानार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले एक दिवसीय महिला – पुरुष एवं बालक – बालिका वर्ग का सामूहिक एवं एकल खेल का आयोजन किया गया । इस खेल के आयोजन में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल फुगड़ी, रस्सा खींच, संखली, 100 मीटर दौड़, खो खो, कबड्डी, हंडी फोड़, कुर्सी दौड़ व लंबी कूद को शामिल किया गया था।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानीय *श्री कोसा राम मरकाम* (सरपंच सोनाकुकानार) , बी वेट्टी सर एवं ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें महिला वर्ग मे। 100 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में। फास्ट स्थान पर – श्यामवती। दूसरा स्थान पर – सीमा सेठिया। जूनियर* वर्ग में। फास्ट स्थान -तरीना यादव। दूसरा स्थान पर – माहरी

कुर्सी दौड़ : फास्ट स्थान पर – सतबती नाग । दूसरा स्थान पर- तरीना यादव । पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में । सीनियर वर्ग में फास्ट । स्थान पर बंशीलाल सेठिया और दूसरा स्थान पर रविन्द्र कुमार रहे । जूनियर वर्ग में फास्ट स्थान पर मनोज और दूसरा स्थान पर संतोष यादव रहे

खो-खो मैं फर्स्ट स्थान पर पटेल पारा और दूसरा स्थान पर कलार पारा 

प्रमुख आयोजन कर्ता युवा मितान क्लब के अध्यक्ष *देवेन्द्र कुमार चक्रधारी,* उपाध्यक्ष *संतु राम* सचिव *मुकेश कुमार*, कोषाध्यक्ष *हडमा राम,* भीमसेन मरकाम, महेश कुमार सेटिया, बंसीलाल,चना राम, दीपक, मगलराम , सोनाधर यादव, रतूराम,सुखलाल , महादेव, फुलदास,मनोज कुमार, गणेश राम नाग, मेहतर यादव, गंगा राम, राजू, महेश कुमार पाण्डे, रविन्द्र कर,मासा राम, संतोष,व राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे जिनकी उपस्थिति व अगुवाई में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

DEVENDRA CHAKRDHARI
DEVENDRA CHAKRDHARI
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" देवेंद्र चक्रधारी सुकमा - बस्तर (छ. ग.)

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।