पाटन : छत्तीसगढ़ मे किसान और सर्वहारा वर्ग के हितैसी कांग्रेस के सरकार की 4 वर्ष की स्वर्णिम कार्यकाल पूर्ण होने पर कृषको के सम्मान हेतु इसे “छत्तीसगढ़ गौरव दिवस ” के रूप में मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के-मुख्य अतिथि. रामबाई सिन्हा (अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन) मा. मोरध्वज (मोनु) साहू (सदस्य जि.पं.दुर्ग ),विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. उमेश साहू (उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ) मान. श्री विष्णु सोनकर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति घुघुवा,मा. बी. आर. साहू (सेक्टर प्रभारी) – मा. भानू प्रसाद सोनकर (सरपंच ग्रा.पं.घुघवा),मा. ओंकार घिघोड़े (मनरेगा परिषद सदस्य ),मा. सोहन सोहन सोनकर (भूपू सरपंच),मा. धर्मेन्द्र साहू (युवा ईटक सचिव),मा. किशन सोनकर (युवा कांगेस सचिव ),मा. योगेश साहू (शाखा प्रबंधक झीट),मा. चन्द्रकुमार चन्द्राकर (पर्यवेक्षक)।