रायपुर : राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी है। विगत तीन दिवस से शहर में संचालित होने वाले सवारी ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों पर लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने, बिना फिटनेस- परमिट के वाहन चलाने, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर सवारी बैठाने व उतारने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ऑटो रिक्शा वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बता दे की कुल अब तक 615 ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही किया जा चुका है। सवारी ऑटो व ई रिक्शा चालकों से अपील है कि अपने वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें, यातायात नियमों एवं संकेतकों का पालन करें, सवारियों से निर्धारित किराया से अधिक ना लें साथ ही दुर्व्यवहार ना करें, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी ना करें।