पुलिस ने पंजाब से किया चोर को गिरफ्तार, 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुआ था फरार

बस्तर : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शातिर चोर को पंजाब से गिरफ्तार किया। आरोपी ने बस्तर जिले के पल्लीनाका क्षेत्र में एक सूने मकान से 5 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ लिया, बल्कि उसके कब्जे से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई परपा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की है।

  • यह भी पढ़े :-  फ़िल्मी स्टाइल में मंडप में बैठे दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंगल सिंह उर्फ मंगा (37 वर्ष) निवासी ग्राम टोंग, थाना ब्यास, जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में कुम्हारपारा, लच्छीनधर यादव के किराए के मकान में, नगरनार, जिला बस्तर में रह रहा था और पेशे से वह ट्रक चालक है। जानकारी के मुताबिक, 3-4 मई 2025 की दरम्यानी रात ग्राम पल्लीनाका निवासी सोनू कुमार सिंह के मकान से अज्ञात चोर द्वारा आलमारी में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना परपा में यह मामला दर्ज किया गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और SDOP केशलूर लक्ष्मण पोटाई के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।टीम ने CCTV कैमरे कि फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान पूर्व में चोरी के मामले में पकड़े गए मंगल सिंह के रूप में की। आरोपी इस घटना के बाद अपने गांव अमृतसर फरार हो गया था।

पुलिस टीम ने पंजाब जाकर ग्राम टोंग में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹5,00,000 मूल्य के सोने के जेवरात, चोरी में उपयोग की गई होंडा साइन बाइक (क्रमांक CG 17 6862) ताला तोड़ने के लिए उपयोग किया गया लोहे का टायर लिवर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।