*CEGIS(प्रभावी शासन केंद्र भारतीय राज्यों की) के दिल्ली टीम भ्रमण में राजनांदगांव जिला के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बघेरा में पहुंचे*

*राजनांदगांव ।* पालिसी प्लानिंग एवं गुड गवर्नेस  दिल्ली  की टीम में अंशुल शर्मा , सुनिधि अग्रवाल,अनुपम कुमार एवं कृष्ण कुमार जी शामिल रहे l CEGIS का उद्देश्य राज्य सरकारों को बेहतर विकास परिणाम देने में सहायता करके जीवन में सुधार लाना है टीम के द्वारा माध्यमिक स्कूल बघेरा के गणित ,विज्ञान, कला टी.एल .एम. कॉर्नर एवं कक्षा का अवलोकन किया गया तथा शिक्षकों एवं बच्चों से चर्चा की गई।
गणित, विज्ञान ,संस्कृत जैसे विषयों को सरल एवं प्रायोगिक तरीके से पढ़ाने के लिए शिक्षिका श्रीमती प्रीति शर्मा, मधुलिका विश्वकर्मा, सुनीता ठाकुर, संजीव कुमार जांगड़े की प्रशंसा की और आगे इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने विज्ञान मॉडल मोबाइल चार्जिंग शूज के बारे में बच्चों से जानकारी ली एवं मॉडल को दैनिक रूप में उपयोगी बताया साथ ही गणित में बीजगणित की अवधारणाओं के लिए बने समीकरण पासा गेम को रोचक एवं मनोरंजक कहा उन्होंने शिक्षिका कुमारी सुनीता ठाकुर के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा मिट्टी के बनाए  मॉडल सुआ नृत्य करती महिलाएं ,फाग , पोला, हरेली तीज ,जवारा जैसी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाती मॉडल की तारीफ की और कहा यह बच्चों को शिल्प कला के लिए प्रेरित करता हैl टीम के सदस्यों के द्वारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अलेन कुमार वर्मा एवं सभी शिक्षकों से शिक्षकों एवं बच्चों की समस्याओं पर  चर्चा की गई उन्होंने शिक्षकों से पूछा बच्चों के अध्यापन के समय उन्हें किस तरह की समस्याएं आती हैं और शिक्षक किस प्रकार उनका समाधान करते हैं साथ ही जो बच्चे कक्षा स्तर से पिछड़े हुए हैं या कमजोर हैं उन्हें वह किस प्रकार उसे कक्षा के अनुरूप स्तर पर लाने का प्रयास करते हैं ।
तथा गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन, स्मार्ट क्लास, स्कूलों को प्राप्त होने वाली अनुदान राशि, शाला भवन, छात्रवृत्ति , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, बच्चों की दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षक आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उनकी चर्चा का मुख्य उद्देश्य राज्य के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकेl  दल के साथ राजनांदगांव एवं दुर्ग के जिला स्तर के अधिकारी जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहरे , पी आर झाड़े सहायक जिला परियोजना अधिकारीए,ए पी सी मोहम्मद रफीक अंसारी, आदर्श वासनिक,  दुर्ग जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडे,दुर्ग ए पी सी विवेक शर्मा, संकुल प्राचार्य श्रीमती वायलेट सेमुअल, संकुल शैक्षिक समन्वयक गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।