कार ने मारी स्कूटी को ठोकर, पाटन में बड़ा हादसा, 1 की मौत

दुर्ग-पाटन : पाटन के सिकोला में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में स्कूटी सवार स्कूली छात्र का मौत हो गया | जिसे अस्पताल ले जाया गया है । स्विफ्ट कार से स्कूटी टकराई । इस टक्कर से स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय पाटन के हिंदी माध्यम के 12वी कक्षा के छात्र की मौत हो गई।

कार ने मारी स्कूटी को ठोकर, पाटन में बड़ा हादसा, 1 की मौत

स्कूल छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका मौके पर ही मौत हो गया । बताया जा रहा है की छात्र  स्कूटी से अपने सिकोला गांव जा रहा था। तभी उल्टी दिशा से आ रही स्विफ्ट कार ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस मर्ग पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

कार ने मारी स्कूटी को ठोकर, पाटन में बड़ा हादसा, 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक पाटन के सिकोला के नवासी मालिक राम सपहा पिता निवेद प्रमोद सपहा अपनी स्कूटी से पाटन से सिकोला जा रहा था। और आचानक विपरीत दिशा से कार (CG 04 KU 4239) ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद घायल छात्र को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर करवाई कर रही है।।

लोगों के मुताबिक ये कार काफी तेज रफ्तार में थी । वही स्कूटी सवार छात्र अपने घर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ । घटना में स्विफ्ट कार (CG 04 KU 4239) से स्कूटी की एक्सीडेंट हुई है।

कार ने मारी स्कूटी को ठोकर, पाटन में बड़ा हादसा, 1 की मौत

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।