रिपोर्ट – दीपक साहू
राजनांदगांव : म्युनिसिपल स्कूल गांधी सभागृह 5 जून दिन रविवार को छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रांतीय एवं संभागीय यादव समाज का संगठनात्मक बैठक संपन्न किया गया जिसमें प्रदेश के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश की कार्यकारिणी के साथ साथ सर्किल अध्यक्षों व तहसील अध्यक्षों के 700 से 800 लोग अपनी उपस्थिति प्रदान की बैठक में समाजिक समीक्षा एवं संगठनात्मक अभिव्यक्ति संभागीय पदाधिकारियों का मनोनयन व निर्वाचन किया जाना इन मंथन बैठक का उद्देश्य रहा है सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण के तैल चित्र पर पूजा अर्चना व प्रसादी वितरण किया गया।
तत्पश्चात प्रांतीय व संभागीय बैठक में आएं हुए अतिथियों का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधे लाल यादव जी उपस्थित थे एवं संभागीय अध्यक्ष श्री बोधन राम जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ बैठक कार्यक्रम का संचालन ग्वाला प्रसाद यादव विनोद यादव बागबाहरा रवि यादव व विजय यादव राजनांदगांव ने किया।
उसके बाद उद्बोधन की शुरुआत करवाई गई जिलाध्यक्ष बेमेतरा रविंद्र यादव महिला प्रदेश कार्यकारिणी अर्चना यादव जिलाध्यक्ष मन्ना यादव राजनांदगांव जिला अध्यक्ष बुधाराम यादव रायपुर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव बालोद अध्यक्ष चंद्रहास यादव बिलासपुर अध्यक्ष सुरेश यादव महासमुंद अध्यक्ष काशीराम यादव धमतरी अध्यक्ष पूरक राम यादव गरियाबंद अध्यक्ष गोपाल यादव कवर्धा से गमला यादव कांकेर से रमाशंकर यादव प्रांतीय अध्यक्ष राधे लाल यादव ने संगठनात्मक परिचर्चा करते हुए अपना उद्बोधन दिया रायपुर संभाग की कार्यकारिणी घोषित की गई सभी पद मनोनीत किए गए रायपुर संभाग के लीलाराम यादव सर्वसम्मति के संभागीय अध्यक्षों के रूप में चुना गया इसके साथ ही कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।
बता दे कि उसी तरह दुर्ग संभाग से युवा अध्यक्ष के लिए दो आवेदक प्राप्त किया गया इस प्रकार उक्त पद के लिए दो आवेदन थे जिसमें कशमकश की स्थिति निर्मित हो गई थी किंतु जिला अध्यक्षों की रायशुमारी से मतदान पर प्रक्रिया का चलन करते हुए युवा अध्यक्ष नितेश यादव बालोद को चुना गया इस प्रकार दुर्ग संभाग का नितेश यादव जिला पंचायत सदस्य को संभागीय युवा अध्यक्ष बनाया गया इसके पश्चात अतिथियों का साल शील्ड व पावर लिफ्टिंग नेशनल बालिका का मेंडल द्वारा सम्मानित किया गया सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रायपुर संभाग के नए पदाधिकारियों को दुर्ग संभागी युवा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।
प्रांतीय कोसरिया यादव समाज के संगठनात्मक बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मन्ना यादव ने अपने उद्बोधन में वर्तमान सामाजिक परिवेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संप्रदायवाद सर्वधर्म के लिए घातक है।
आज के समाज पर कई सामाजिक समस्या विकराल है जैसे रूढ़ीवाद अंधविश्वास शराब खोरी मादक पदार्थों की लत दहेज प्रथा आदि सामाजिक बुराई व अपराध है समाजिक नियम बना देने मात्र से सामाजिक समस्याओं से छुटकारा नहीं पाया जा सकता आज देश में दहेज विरोधी कानून है परंतु समाज दहेज प्रथा से छुटकारा प्राप्त नहीं कर सका आधुनिकता समाज पर सर चढ़कर बोल रहा है।
विश्वास श्रद्धा त्याग सम्मान स्नेह नम्रता आदि गुणों का धीरे-धीरे पश्चत्यीकरण से प्रभावित हो रहा है समाज अध्यात्मवाद के जगह भौतिकवाद से प्रभावित हो रहा है समाज में भाई-बहन पति-पत्नी माता-पिता तथा दोस्त की परिभाषा बदल रही है उसी तरह संप्रदायवाद समाजिकविघटन के लिए मुख्य कारण के रूप में उभर रही है जातिवाद व संप्रदायवाद समान रूप से सामाजिक व्यवस्था के लिए घातक है ।
जाति व धर्म की श्रेष्ठता के आधार पर कई सामूहिक दंगे व नरसंहार हो चुके हैं हिंदू मुस्लिम गौ हत्या मंदिर मस्जिद का अनादर संप्रदायों की संख्या में वृद्धि एक धर्म से दूसरे धर्म में दीक्षित करना इत्यादि कारणों से सामाजिक विघटन बहुत करीब होते जा रही है उक्त सभी बातों से समाज को सुरक्षित कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना होगा।
अंत में रवि यादव द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए आभार व्यक्त किया उक्त बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक किशुन राम यादव, रमेश यादव, किशोर यादव, बन्नू यादव, गुलाब चंद यादव, हरेंद्र यादव, कमलेश यादव, पूरन यादव, ललित यादव, विश्वनाथ यादव, गोपाल यादव, नारायण यादव, शंकर यादव, प्रीतम यादव, पंचू यादव, महेंद्र यादव, माधवराम यादव, भगत यादव, महिला अध्यक्ष आरती यादव, सर्किल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, हरि यादव, महेश यादव, राजू यादव, छोटू यादव, उभय यादव, कैलाश यादव, राजेश यादव, सुकालू राम यादव, मुरली यादव, राजेंद्र यादव, मकरन सिंह, जेएम राय, प्रकाश यादव, गुप्तेश्वर यादव, विशाल यादव, सुंदर यादव, आनंद यादव, हरीश यादव, सूरज यादव, भोला यादव आदि समाज के लोग उपस्थित थे।