भाइयों ने किया भाई की हत्या, इस वजह से हुआ था विवाद

बिलासपुर : भाई के खाना मांगने पर भाइयों ने चाकू मार दिया। मिनीमाता नगर तालापारा में रहने वाले ओमकार भारती रोजी मजदूरी करते हैं। शुक्रवार रात 10 बजे काम से लौटकर अपने घर आए । घर आकर अपने भाई रामू भारती और मिथलेश भारती से खाने के लिए खाना मांगा ।

फिर उनके भाईयों ने पारिवारिक सम्बंधित विवाद को लेकर उनसे गाली-गलौज करने गए। इसका बात पर विरोध करने पर दोनों भाइयो जान से मारने की धमकी दे डाली और मारपीट की। इसी बीच राम ने घर से चाकू लाकर ओमकार को मार दिया। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की  गई है। पीड़ित ने बताया कि दोनों भाई आए दिन पारिवारिक बातों को लेकर उनसे विवाद करते रहते हैं। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते रहते हैं।  पुलिस इस पर जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।