राजधानी में BPSC TRE-4 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

रिपोर्ट : अनमोल कुमार पटना

 

पटना _ BPSC TRE-4 को लेकर राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार आंदोलन हुआ। अभ्यर्थियों की मांग है कि TRE-4 में 1.20 लाख पदों पर विज्ञापन निकाला जाए, जबकि BPSC ने केवल 25,000 से 27,910 पदों की घोषणा की है।

आंदोलन की प्रमुख बातें

अभ्यर्थियों की मांग – 1.20 लाख पदों पर भर्ती की जाए।

विरोध प्रदर्शन – हजारों छात्र पटना कॉलेज से सड़क पर उतरे और नारेबाजी की।

पुलिस कार्रवाई – प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए।

सरकारी बयान – शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मई में TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी।

रिक्त पद – TRE 3.0 में खाली रह गए लगभग 22,000 पदों को भी इसमें जोड़े जाने की चर्चा है।

अभ्यर्थियों की चिंताएं
नए रोस्टर सिस्टम के कारण सीटों की संख्या घटी है।
तैयारी और भविष्य को लेकर छात्रों में गहरी अनिश्चितता है।
सरकारी आश्वासन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले लाखों पदों पर शिक्षक भर्ती का वादा किया था। ऐसे में अभ्यर्थी अब सरकार से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।

यह आंदोलन बिहार की शिक्षा और रोजगार राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।