“मोर बालवाड़ी” सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत विखासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

पाटन : समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय रायपुर के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आहवान ट्रस्ट दुर्ग जिले के समस्त चयनित बालवाड़ियों में सतत अकादमिक सहयोग करते हुए शिक्षको,प्रधान अध्यापकों एवं संकुल अकादमिक समन्वयकों में मध्य सामंजस्य एवं आपसी सीखने-सिखाने पर संवाद स्थापित करने हेतु योजना एवं समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में भाषा क्या है,भाषा कैसे सीखते है, भाषा के महत्व, और सीखने की गतिविधियां पर चर्चा किया गया। इस दौरान बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान पर बातचीत, प्रिन्ट समृद्ध वातावरण निर्माण,सहायक शिक्षण सामग्री आदि।

इस बैठक की अगुवाई विखासखण्ड श्रोत समन्वयक खिलावन चोपड़िया जी ने किया जिसमें बालवाड़ी कार्यक्रम के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा जी, सहायक अभिषेक सिंह जी, रिसोर्स पर्सन जैनेन्द्र कुमार गंजीर जी, ललित कुमार बिजौरा जी,खिलावन चोपड़िया बी आर पी, कृतिका उपाध्याय जी, हलधर कुमार जी,मिलिंद चंद्रा जी, के साथ 50 से अधिक शिक्षक, प्रधान अध्यापक एवं संकुल समन्वयक शामिल हुए।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।