पाटन / ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद 2022 का आज समापन हुआ समापन की इस बेला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी अध्यक्षता सभापति रमन टिकरिहा विशेष अतिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,जनपद सदस्य दिनेश साहू, सुरेश निषाद ,खिलेश यादव ,वंदना वर्मा , त्रिवेणी बंजारे ,गुलाब ठाकुर रहे ।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में छत्तीसगढ़ी खेलों का प्रदर्शन हुआ जिसमें गिल्ली डंडा, भंवरा, बाटी , बिल्सस, कबड्डी ,खो खो , गेड़ी, रस्साकशी इत्यादि खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया गया ।
इस खेल में 14 जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें रस्साकशी में खर्रा जोन से प्रथम विजय रहें वही कबड्डी में तर्रा जोन के बालिका वर्ग प्रथम रही और बालक वर्ग से कौही जोन के प्लेयर प्रथम रहे।
जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि रहे श्री चैतन्य बघेल जी (सुपुत्र माननीय मुख्यमंत्री जी) द्वारा अतिथियों द्वारा दूरभाष से चर्चा उपरांत विकासखण्ड स्तर से विजयी खिलाड़ियों को जिला स्तर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ड्रेस कोड प्रदान करने एवम पाटन ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक को ट्रेक सूट,खेल हेतु उचित सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई l
आपको बता दें कार्यक्रम का संचालन ललित बिजोरा एवं जैनेंद्र गंजीर ने किया इस अवसर पर ब्लॉक के सभी 14 जोन के शिक्षक गण सहित जनपद पंचायत पाटन के स्टॉप एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।