हिंगलाज कृषि केंद्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ – अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल

शशिकांत सनसनी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई । आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को किसानों की शिकायत पर खैरागढ़ स्थित हिंगलाज कृषि केंद्र (प्रोपराइटर: पराग खत्री, राजनांदगांव रोड) में उपसंचालक कृषि विभाग श्री राजकुमार सोलंकी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान यह पाया गया कि केंद्र में यूरिया, डीएपी, पोटाश और सुपर फास्फेट जैसे उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचे जा रहे थे, जो उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 का स्पष्ट उल्लंघन है।

हालांकि कार्यवाही केवल यूरिया खाद तक सीमित रही, जबकि अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी की भी शिकायतें सामने आई थीं। जब इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के विधिक सलाहकार अधिवक्ता महेन्द्र कुमार साहू ने उपसंचालक श्री सोलंकी से पूछा कि कार्यवाही अधूरी क्यों की गई, तो उन्होंने उत्तर दिया:

“मैं सक्षम अधिकारी हूं, कार्यवाही अपने अनुसार करूंगा।” साथ ही, उन्होंने किसी भी विस्तृत चर्चा से स्पष्ट इंकार कर दिया।इस व्यवहार ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आशंका को बल मिला है कि जिले में हो रही रासायनिक खाद की कालाबाजारी कहीं न कहीं प्रशासनिक संरक्षण में संचालित हो रही है। अधिवक्ता महेन्द्र कुमार साहू ने इस गंभीर प्रकरण को लेकर जिलाधीश खैरागढ़ को लिखित शिकायत सौंपी है तथा उपसंचालक श्री सोलंकी के विरुद्ध अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर अनुशासनात्मक एवं विधिक कार्यवाही की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो जिलेभर में उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।