भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू ने दिया क्षेत्रवासियों को गेडी चढकर हरेली तिहार के बधाई

अभिषेक सेन/जामगांव आर : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमना निवासी समाजसेवी, कोषाध्यक्ष परि साहू समाज बेल्हारी एवं अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन के नारद साहू किसान नेता ने कृषि कार्यो मे प्रयुक्त होने वाले हल, नागर, रापा, कुदाल, कृषि यन्त्रो की अपने घर में विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों को “हरेली त्योहार” की शुभकामनाएं दी। ⬇️शेष नीचे⬇️

वही नारद साहू ने बताया कि हरेली तिहार के दिन ग्रामीण किसानों द्वारा अपने घरों में कृषि औजारों की पूजा की जाती है। तथा प्रत्येक घरों मे चीला व अन्य व्यंजन भी बनाये जाते है। इस दिन सुबह गांव के पहाटिया-चरवाहा द्वारा ‘हरेली तिहार’ के उपलक्ष्य में घर-घर दरवाजे में रोगों को भगाने के लिए नीम के पेड़ों की डाली को लगाते है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।