‘भाजपा’ सत्ता का दुरुपयोग कर दबाव की राजनीति पर उतारू – शाहिद भाई

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रभारी शाहिद भाई ने राजनांदगांव के लुके छिपे सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग का राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन पर दबाव की राजनीति करते हुए ई ओ डब्लू में एफ आई आर दर्ज करने का काम किया है जिसे जनता भली भांति समझती है । ⬇️शेष नीचे⬇️

महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि एक तरफ केंद्र की भाजपा सरकार महादेव एप जैसे फ्यूचर गेमिंग कंपनी से 1300 करोड़ चंदा लेकर उनको एवं महादेव एप को बंद ना कर आज भी संरक्षित किए हुए हैं वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में महादेव ऐप पर कार्यवाही करते रायपुर में 33 केस दर्ज कर 209 लोगों की गिरफ्तारी, 90 लैपटॉप 410 मोबाइल, 210 एटीएम सहित 1.36 करोड़ की संपत्ति एवं 18.50 लाख नगद के साथ-साथ डेढ़ करोड़ रुपये की जमा राशि वाले 710 बैंक खताओं को फ्रिज किया गया । ⬇️शेष नीचे⬇️

इसी प्रकार दुर्ग के 26 मामलों में 194 लोगों की गिरफ्तारी, 78 लैपटॉप, 271 मोबाइल, 231 बैंक खाता जिसमें दो करोड रुपए की राशि जमा थी को फ्रिज किया गया साथ ही जगदलपुर में 4 लोगों की गिरफ्तारी 5 मोबाइल एवं डेढ़ लाख रुपए जप्त किए और अंबिकापुर में 3 एफ आई आर के अंतर्गत 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई इस प्रकार पूरे प्रदेश में 72 मामले दर्ज कर 449 लोगों को गिरफ्तार करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था और गिरफ्तार लोगों की जल्द जमानत ना हो इसलिए कानून में संशोधन का भी कार्य छत्तीसगढ़ की सरकार ने मजबूती से किया। ⬇️शेष नीचे⬇️

लेकिन भाजपा द्वारा अपने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों के अविश्वनीय कथन को आधार पर सुनियोजित साजिश के तहत भूपेश बघेल जी का नाम घसीटा गया है यह भाजपा की राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में भाजपा की हार को साफ दिखाता है क्योंकि राजनांदगांव सांसद 5 साल के अपने कार्यकाल में ऐसी कोई उपलब्धि राजनांदगांव को नहीं दे सके और अपने सुनिश्चित पराजित भविष्य को देखते हुए क्षेत्र की सड़को पर घूमते नजर आ रहे हैं जिनको। जनता भी पहचानने से इनकार कर रही है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।