*राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेस में बड़ा बदलाव पिछड़ा वर्ग से जिला अध्यक्ष बनने के पीछे विष्णु लोधी की निर्णायक भूमिका, संगठन में बढ़ी उनकी पकड़*

*राजनांदगांव/डोगरगढ़ ।*

राजनांदगांव ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी में पिछड़ा वर्ग से जिला अध्यक्ष का चयन संगठन के भीतर एक बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस ऐतिहासिक चयन के केंद्र में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी की रणनीति और प्रभाव साफ तौर पर दिखाई देता है।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा—
“अगर विष्णु लोधी जी अंतिम क्षणों में पर्यवेक्षक के सामने पिछड़ा वर्ग का मुद्दा नहीं रखते, तो आज यह पद किसी और वर्ग के हिस्से में चला जाता। यह उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।”

कांग्रेस ने भले जिला अध्यक्ष न बनाया हो, पर सबसे मजबूत दावेदार विष्णु लोधी ही माने गए

संगठन के भीतर लंबे समय से यह चर्चा रही कि राजनांदगांव जिले में सबसे व्यापक जनाधार, मजबूत नेटवर्क और आर्थिक-सामाजिक पकड़ सिर्फ विष्णु लोधी के पास है।
उनकी दावेदारी इतनी प्रभावशाली थी कि कई जिलों के पर्यवेक्षक व समन्वयक भी उनके नाम का उल्लेख करते दिखे।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो—
“विष्णु लोधी की लोकप्रियता और जमीन से जुड़े होने के कारण पार्टी में किसी भी स्तर पर लिए गए फैसले उनसे दूर रह ही नहीं सकते। उनकी मौजूदगी ही कई समीकरण बदल देती है।”

विष्णु लोधी — ‘हारी हुई बाज़ी को जीतने वाला नेता’

जिले के राजनीतिक वातावरण में एक बात व्यापक रूप से कही जा रही है कि विष्णु लोधी वह नेता हैं जो अपनी मेहनत और जनसमर्थन से किसी भी कमजोर स्थिति को मजबूत बना सकते हैं।
उनके बारे में जिले में यह भी कहा जाता है—
“एक बार विष्णु लोधी मैदान में आ जाएं तो परिणाम किसी के हाथ में नहीं, जनता के हाथ में आ जाता है।”

अब नजरें इस पर कि कांग्रेस पार्टी उन्हें कौन-सी बड़ी जिम्मेदारी सौंपती है

जिला अध्यक्ष की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार होने के बावजूद अंतिम क्षणों में पिछड़ा वर्ग को मौका दिलाकर विष्णु लोधी ने संगठन में अपनी नैतिक ऊँचाई और बढ़ा दी है।
कांग्रेस के अंदर यह दबाव बढ़ता दिख रहा है कि पार्टी विष्णु लोधी की क्षमता, लोकप्रियता और जनपक्षधरता का बड़े पदों पर उपयोग करे।

साधन-संपन्न, लोकप्रिय और संघर्षशील—विष्णु लोधी जिले की राजनीति का सबसे मजबूत स्तंभ

सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक, युवाओं से लेकर किसानों तक—हर वर्ग में विष्णु लोधी एक विश्वसनीय और असरदार छवि के साथ उभरते दिख रहे हैं।
उनकी मजबूत पकड़ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के कई राजनीतिक समीक्षक उन्हें “अगली चुनावी तस्वीर का केंद्र” मान चुके हैं।

समाज में उमड़ा सम्मान—जनता का कहना: “हमारी आवाज़ विष्णु लोधी”

लोधी समाज सहित विभिन्न पिछड़े वर्गों में यह मान्यता तेजी से बढ़ रही है कि
“विष्णु लोधी वह नेता हैं जो पद से नहीं, जनता की ताकत से चलते हैं।”

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।