रायपुर : जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया है। डीजीपी इसे लेकर अशोक जुनेजा ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। जारी पत्र में लिखा है – 20.06.2022 को केन्द्र सरकार के नये सैन्य भर्ती मॉडल ‘अग्निपथ’ के विरोध में भारत बंद का आव्हान किया गया है।
बता दें की गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त पत्र एवं आसूचना के आधार पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन करने, विभिन्न शासकीय प्रतिष्ठान एवं रेल्वे को नुकसान पहुंचाने का कर सकते प्रयास । इस दौरान कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं राज्य नियंत्रण कक्ष, पु.मु., रायपुर को भी अवगत कराया जाये।
