बेमेतरा : शिवसेना प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान ने कहा की अहमदाबाद में हुए विमान हादसे अत्यंत दुखद पीड़ा दायक है इस घटना में जिन परिजनों ने अपने प्रिय जनों को खोया है उनके प्रति शिवसेना पार्टी गहरी संवेदनाएं की है आगे चौहान ने कहा कि अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी गण एवं जिला बेमेतरा के समस्त शिव सैनिक गण उपस्थित रहे।
जिसमें जिला प्रमुख गिरवर रजक, जिला उप प्रमुख रामचरण वर्मा, जिला महासचिव डोमेन्द्र राजपूत, जिला प्रेस व मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष नारायण साहू, नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप आडिल, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष छवि यादव, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर साहू, जिला सचिव सुनील सेन, विधानसभा अध्यक्ष ओमकार वर्मा, भुजेंद्र वर्मा, नवागढ़ अध्यक्ष संतोष सिंहा, साजा विधानसभा अध्यक्ष धनराज , ब्लॉक अध्यक्ष सनत रात्रै, रमेश रात्रै, दिलीप साहू, जिला सचिव व सहसचिव दानी यादव, दिलीप रजक एवं समस्त शिव सैनिक ने उक्त हादसे में अत्यंत दुखद व्यक्त किया है।