दल्लीराजहरा में रिहायशी इलाके में दिखा भालू, दहशत का माहौल

शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा नगर में देर रात एक जंगली भालू लोगों को दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। भालू श्रमवीर चौक के पास घूमता हुआ कैमरे में कैद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि दल्लीराजहरा के आसपास स्थित जंगलों से यह भालू भटककर रिहायशी इलाके तक पहुंच गया। कुछ दिनों पहले भी यही भालू इसी स्थान पर देखा गया था, जिसके बाद यह दूसरी बार इलाके में पहुंचा है।

लगातार दो बार भालू के आने से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।