राज्य स्तरीय खेलों से बस्तर जोन को मिली चैम्पियनशीप ट्रॉफी

कोण्डागांव : बुधवार को विकासनगर स्टेडियम में 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 के समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप सहित कलेक्टर दीपक सोनी

जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा, क्रीड़ा प्रभारी शैलेष शर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, सांसद प्रतिनिधि दशरथ पोयाम, एसडीएम सीके ठाकुर, जनप्रतिनिधि तरूण गोलछा, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सभी जोनों के प्रभारी मेनेजर एवं बच्चे उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक कश्यप ने आये बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को एकलव्य की भांति अपने कौशल को सदैव निखारने के लिए प्रयत्नरत् रहना चाहिए। व्यायाम अनुदेशक सदैव आचार्य द्रोण की भांति उनका मार्ग प्रशस्त करने के लिए तत्पर रहते हैं। बच्चों को केवल कड़े प्रयत्न एवं गुरू की आदेशों का पालन कर आगे बढ़ना चाहिए। इन खेलों में बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उम्मीद है कि ये बच्चे भविष्य में राज्य से जाकर देशभर में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेंगे। राज्य स्तरीय खेलों के जिले में होने से कोण्डागांव के बच्चों को भी खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जिससे वे भी देश-विदेश में खेलों के माध्यम से आगे बढ़कर एवं क्षेत्र का नाम ऊंचा करेंगे। खेल में हार-जीत लगी रहती है, परंतु खेल भावना से खेला जाना बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने आये बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बताया कि राज्य शासन द्वारा कोण्डागांव को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कई मिनी स्टेडियम, स्टेडियम निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसी का परिणाम है कि आज यहां राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन हो सका है। आगे चलकर कोण्डागांव में खेलों के लिए आधारभूत संरचना विकास से राज्य ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर के खेल भी यहां आयोजित हो सकेंगे और यहां से राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी स्पोटर्स अकादमी के माध्यम से प्राप्त होंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मातलाम ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ख्याति प्राप्त खेलों के अतिरिक्त गांव में पारम्परिक रूप से खेले जाने वाले खेलों को भी महत्व प्रदान किया जा रहा है। जिससे गांव-गांव के बच्चों एवं ग्रामीणों को मनोरंजन के साथ उनके सांस्कृतिक विरासतों से भी परिचित कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण युवाओं को भी अपने कौशल को दिखाने का मौका प्राप्त हो रहा है। राज्य स्तरीय खेलों के कोण्डागांव में होने से यहां के युवाओं को भी खेलों से आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त हो रही है। जिससे क्षेत्र के युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है।

खेलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस जोन की चैम्पियनशीप ट्रॉफी बस्तर जोन को प्रदान की गई। इसमें तीरंदाजी इंडियन राउंड में बालिका अंडर-14 वर्ग में रायपुर, बालक तीरंदाजी अंडर 14 वर्ग में बिलासपुर, बालक तीरंदाजी अंडर-17 वर्ग में बिलासपुर, बालिका तीरंदाजी अंडर-17 वर्ग में बस्तर, बालक तीरंदाजी अंडर-19 वर्ग में बस्तर, तीरंदाजी इंडियन अंडर-19 बालिका वर्ग में बस्तर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए।

वहीं फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अंडर-17 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में बस्तर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। सिलम्बम प्रतियोगिताओं में बालक अंडर 14 वर्ग में बस्तर, बालिका में बिलासपुर, अंडर 17 बालक में रायपुर, बालिका वर्ग में बिलासपुर, अंडर 19 बालक वर्ग में बिलासपुर, बालिका वर्ग में रायपुर, तलवारबाजी में रायपुर एवं बालिका वर्ग तलवारबाजी में रायपुर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। स्पीयर स्टिक भाला में रायपुर, बालिका वर्ग में बिलासपुर, स्टिक फाईट बालक वर्ग में रायपुर ने प्रथम, बालिका वर्ग में बस्तर तथा मलखम्ब प्रतियोगिता में पोल एवं रोप के दोनों वर्गों एवं सभी ग्रुपों में बस्तर जोन को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में शासकीय उमावि के बच्चों द्वारा बस्तर दशहरा का जीवंत चित्रण कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें उन्होंने बस्तर में रथ यात्रा के साथ मावली परघाव एवं देव मेला का नाटक के माध्यम से चित्रण किया। वहीं आत्मानंद स्कूल जामकोट पारा के द्वारा जनजातीय नृत्य एवं चांवरा स्कूल के बच्चों द्वारा एरोबिक्स का प्रदर्शन किया गया।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।