रायपुर : एक युवती की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ है। बता दे की लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ नवा रायपुर घूमने गई थी, मगर घर उसकी लाश लौटी है । वही इस मामले को लेकर युवती के परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल कर दिया और लड़की के प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक युवती के बॉयफ्रेंड ने घायल हालत में उसे तेलीबांधा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। वही शनिवार शाम इस अस्पताल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हो कर हंगामा करने लगे। युवती के बॉयफ्रेंड और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी की भी खबर है। आज रविवार को इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर सकती है ।
बता दे की रायपुर के सिलतरा इलाके में रहने वाली 24 साल की मोनिका यादव का भनपुरी में रहने वाले 28 साल के वाहिद अली के साथ प्रेम सम्बन्ध था, कुछ समय से दोनों के बीच रिश्ता रहा। वही बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा और रवि वाधवानी ने बताया कि युवक लड़की से मारपीट भी किया करता था।