मेडिकल कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

कल विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पेंड्री स्थित भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी

शासकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस आयोजन में 3 दिन की रूपरेखा तैयार की गई है।
आयोजन का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ .पंकज मधुकर लुका , हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर राव देशकर, हॉस्पिटल के सहायक अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी, जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी की नोडल अधिकारी अल्पना लूनिया, गायनिक विभाग के एचओडी डॉ. मीना आर्मो, और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले मेडिसिन विभाग एचओडी डॉ.नवीन तिर्की और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.प्रकाश खूंटे की आसंदी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में एड्स के बचाव को लेकर विशेषज्ञों ने अपना अपना संबोधन दिया।
वहीं एड्स के बचाव और एड्स को लेकर फैल रही भ्रांतियों को कैसे दूर करे इसे लेकर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
नाटक में जहां अकबर के किरदार में डॉ.प्रकाश खूंटे थे, वहीं महारानी जोधा बाई के किरदार में अश्वनी सिस्टर ने रोल प्ले किया, नाटक में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की भूमिका भी काबिले तारीफ रही।
पर्दे के पीछे की भूमिका में मेडिसिन विभाग के डॉ.लक्की का योगदान सराहनीय
रहा।


राजनांदगांव के एआरटी सेंटर में अभी तक 2500 से अधिक एचआईवी पेशेंट पहुंच चुके है जिन्हें शासन की गाइड लाइन के हिसाब से निः शुल्क दवाइयां, जांच इत्यादि की सुविधाएं दी जा रही है, जिले के अलावा, मानपुर, मोहला, खैरागढ़,छुईखदान , गंडई, महाराष्ट्र
व कवर्धा जिले के लोग पहुंच कर लाभ ले रहे है।
एआईटी सेंटर के बेहतर कार्य को देखते हुए कार्यक्रम में एआरटी सेंटर कि काउंसलर श्रीमती भारती सिमनकर, स्टाफ नर्स धर्मशिला और लेब टेक्नीशियन खिलेश साहू को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।