एक दिवसीय क्रिकेट चैरिटी मैच में ‘अटारी इलेवन’ ने जीती बाजी

पाटन विकास मंच और जन कल्याण समिति के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ एक दिवसीय क्रिकेट चैरिटी मैच

पाटन : पाटन विकास मंच एवं जन कल्याण समिति के विशेष सहयोग से विश्राम गृह के पीछे 2 अक्टूबर को जन कल्याण के उदेश्य से एक दिवसीय क्रिकेट चैरिटी मैच का आयोजन किया गया।

मैच का शुभारंभ 12 बजे किया गया एवं मैच का समापन व पुरस्कार वितरण शाम 7 बजे किया गया। आपको बता दें कि अटारी इलेवन Atari XI – Vs- पाटन वाररिर्स Patan Warriors के बीच एवं खोरपा इलेवन Khorpa XI -Vs-Super Challengers अखरा के बीच क्रिकेट मैच का शानदार प्रदर्शन किया गया।

द्वितीय विजेता ‘खोरपा इलेवन ‘टीम को इनाम की राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हु

जिसमें प्रथम विजेता टीम अटारी इलेवन अटारी को 1500 रुपए एव, म स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। तथा द्वितीय विजेता खोरपा इलेवन  टीम को 1001 रुपए व स्मृति चिन्ह, एवं तृतीय विजेता टीम पाटन वाररिर्स इंदिरा नगर पाटन को 501 रुपए व स्मृति चिन्ह मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।

चैरिटी मैच के समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईसेक्ट कम्प्यूटर & प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री राजेश ताम्रकार जी, “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के संपादक श्री संतोष देवांगन जी पत्रकार श्री संदीप मिश्रा जी, पार्षद श्री लीलाधर वर्मा , युगल किशोर आडिल, दिलवाला नेताम, शंकर नाग जी, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

आपको बता दें कि इस चैरिटी क्रिकेट मैच के पूरे कार्य की रूप रेखा तैयार करने वाले रोमिल ताम्रकार एवं पाटन विकास मंच के अध्यक्ष परमानंद देवांगन ( युवा समाज सेवी व सांस्कृतिक ” खेल् महोत्सव कार्य के आयोजक संयोजक) ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया व सभी आदरणीय अतिथिओं का कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए ह्रदय से आभार प्रकट किया।

(सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली RNI से रजिस्टर्ड “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”- समाचार पत्र , न्यूज़ चैनल व 6 बड़ी वेब पोर्टल साईट है ।)

तृतीय विजेता टीम ‘पाटन वाररिर्स’ इंदिरा नगर पाटन को इनाम की राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए

रोमिल ताम्रकार ने बताया की इस कार्यक्रम का उदेश्य जन सेवा कर जरूरत मंद लोगो की मदद करना है। इस पूरे कार्य कर्म मे जन कल्याण समिति ने भी अपना विशेष भूमिका निभाई है । कार्यक्रम में युगल किशोर आडिल ने उद्बोधन में पाटन विकास मंच को 5000 रुपए जन कल्याण हेतु देने की घोषणा की साथ ही इस बेहतरीन आयोजन के लिए समिति और युवा साथियों की प्रशंसा की।

चैरिटी क्रिकेट मैच में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे नगर के श्री दिलवाला नेताम  द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान किया, इस कार्यक्रम के प्रथम विजेता टीम का 1500 रुपए एवम स्मृति चिन्ह उनकी संस्थान आईसेक्ट कम्प्यूटर & प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया गया । द्वितीय पुरुस्कार श्री जिन्तेन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा दिया गया। साथ ही अन्य पुरस्कार नगर के व्यापारी बंधू द्वारा दिया गया।

विशेष सहयोग के रूप मे अविनाश मिश्रा ,प्रेम सागर साहू , श्री अशवनी पटेल और पूरे आयोजन को सुस्ज्जित करने मे श्री मोहन देवाांगन का प्रमुख भूमिका रही साथ ही उन्हें कुशल नेतृत्व एवं समाज सेवा के लिए पाटन विकास मंच द्वारा स्मृति चिन्ह सप्रेम भेट स्वरुप दी गई ।

इस कड़ी मे श्री शंकर नाग एवं युगल किशोर आदिल को भी आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रेम स्वरूप भेट किया गया और सभी ने आशा जताई की  इसी प्रकार पाटन नगर समाज के सभी वर्गों को जोड़कर समाज सेवा के लिए  प्रेरित करेंगे अतिथियों मे श्री रुपेन्द्र देवांगन जी भी उपस्थित रहे और उनके द्वारा विशेष रूप से इस आयोजन का प्रसार किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।