
दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी मुद्दे को लेकर एनडीए ने आज (गुरुवार) सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया। राजधानी पटना समेत राज्यभर में एनडीए और भाजपा सहयोग मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया।
इसी बीच भाजपा सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष के शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “कांग्रेस और राजद ने अपनी असली संस्कृति का प्रदर्शन किया है, जो कहीं से भी उचित नहीं है।”
आशुतोष शर्मा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह उम्र में बड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तू-तड़ाक कहकर संबोधित किया, वह शर्मनाक है। अब तक ना तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से माफी मांगी है और ना ही उनके कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां के किए गए अपमान पर कोई प्रतिक्रिया दी है।”




